सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

यह मत देखो की कौन बोल रहा है

इप्टा की पटना सिटी यूनिट का सालाना कांफ्रेंस सन्डे को ख़तम हुआ। सन्डे की सुबह को डेलिगेट सेशन था और सेशन में इप्टा के संरक्षक प्रो. विनय कुमार कंठ और इस्लाम के एक धरम गुरु सय्यद शाह शमीम मोनामी आमंत्रित थे। कंठ साहेब ने इप्टा आन्दोलन को आगे बढ़ने के लिए एक सूत्री एजेंडा पेश किया और कहा की युवायों को आगे आना होगा। इप्टा के किसी जलसे में पहली बार एक धर्म गुरु आमंत्री था। यह न सिर्फ़ इप्टा के मेम्बेरानो बल्कि आस पास के लोंगो के लिए भी आश्चर्य के मुद्दा था। सवाल सिर्फ़ एक के इप्टा के मंच से एक धर्म गुरु क्या बात करेगा? क्या समूच इप्टा अपनी राह भटक चुकी है जो एक मुल्ला को सालाना जलसे में बुला लिया।
जिअसे ही धर्म गुरु ने ने माइक संभाला खुसर-फुसर शुरू होने लगी। पर मौलाना बड़े चतुर थे। आते ही बिस्मिल्लग-ऐ-रहमान, रहीम के उद्घोष से अपनी बात शुरू की और कुरान की एक आयत को दुहराया। मनो इप्टा के मेम्बेरानो की घिघी ही बाँध गई हो। खैर मौलाना ने जब आगे बात शुरू की को तेज़ चलती सांसे थम सी गई और नया जोश मिलने लगा। मौलाना ने कहा के यह महत्वपूर्ण नही की कौन बोल रहा है बलके यह महत्वपूर्ण है वोह क्या बोल रहा है। इप्टा के लोग बोले या कोई धर्म गुरु, बात सिर्फ़ इतनी के कौन इन्सान के पक्ष को आगे लाने का जेहाद चला रहा है। इप्टा का हथियार संगीत-गीत और ड्रामे हैं और हमारी ताकुँत हम्मारी जुबान। जो धर्म इन्स्सन को इंसान ना समझे और इंसानी हाकून का हनन करे वोह धर्म नही बल्कि अल्लाह की नाफरमानी है.

टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
I should email my friend about it.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजनेता, राजनीति और समाज सुधार

कल यानि 2 अक्टूबर 2017 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाल विवाह और दहेज़ के ख़िलाफ़ राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. कम से कम मेरी जानकारी में यह पहला राजनीतिक प्रयास है जब कोई सत्ता के शीर्ष पर बैठा कोई व्यक्ति बिना किसी योजना, कार्यक्रम के सामाजिक बदलाव के अभियान की शुरूआत कर रहा है. पिछले 10-12 वर्षों में बिहार में मुख्यमंत्री पद बैठे नीतीश कुमार के इस कदम के क्या मायने हैं इसे नजदीक से देखने और समझने की ज़रूरत है। 'बाल विवाह' और 'दहेज़' विरोधी अभियान के तहत बिहार सरकार के विभाग क्या कर रहे हैं।  नोडल विभाग समाज कल्याण विभाग महिला विकास निगम से नुक्कड़ नाटक करवा रहा है. पोस्टर, होर्डिंग्स, बैनर छपवा रहा है और यह सुनिश्चित करवा रहा है कि आम-ख़ास जगहों पर लगे. शिक्षा विभाग गाँधी जयंती के दिन स्कूल खुलवा कर बच्चों को शपथ दिलवा रहा है कि 18 से कम उम्र की लड़की और 21 से कम उम्र के लड़के की शादी बाल विवाह है और क़ानूनी रूप से अपराध है. दहेज़ ना लेना है, दहेज़ ना देना है और ना दहेज़ के लिए किसी को प्रोत्साहित करना है. मुख्यमन्त्री महोदय सार्वजनिक रूप से अपील कर

UNITE THE FORCES OF INDIAN CULTURE Seventh All- India I.P.T.A Conference

 Some important documents of Com.Niranjan Sen : A Report on 7th All India Conference of IPTA held at Allahabad which will clear the manifesto of IPTA after division in the party and published in "UNITY" the only bi-monthly magazine published by IPTA whose Co-editor were Com.David Cohen & Com.Niranjan Sen: UNITE THE FORCES OF INDIAN CULTURE (Seventh All- India I.P.T.A Conference)                                  A report by Niranjan Sen, Gen.Secretary of IPTA The Seventh All-India People’s Theatre Association Conference to be held shortly will be a historic one. It will have new and unprecedented tasks before it and the possibility of rallying more lovers of the people and of culture around it and the possibility of rallying more lovers of the people and of culture around it than ever before in its over ten years history. It will have to learn from the victories and reverses of its past in order to gather together the widest sections of the Indian people for peace and inde