एक ज़माना था की पटना में लोग टिकेट कटवा कर नाटक देखा काटें थे और लोगों को अच्छे नाटकों का इंतज़ार रहता था। यह बात ज्यादा पुराणी नहीं है और ना ही ख्याल पुराने हुए हैं। सिर्फ नाटक करैं और देखने वालों के विचार बदल से गए हैं।
वोह ज़माना था कमिटमेंट का, विचारों का, आस्थाव का। एक तरफ धूर मार्क्सवादी कोना था तो दूसरी तरफ सो तथा कथित संस्कृतिकर्मी थें। नाटकों की नायक जनता होती थी और नाटक आम जन के लिए शिद्दत के साथ होते थें। पूरी तैयारी से सारे आग्रह-पूर्वाग्रह को छोड़ खुले दिल नाटक खेले और देखे जाते थें। आज वक़्त के साथ सोओच भी बदली है। एक नयी सोओच और एक नया विचार अभी देखने को मिल रहा है - चीनी फास्ट फ़ूड की तरह। देखता तो सब बहुत अच्छा और आकर्षक है और कुँलिटी कुछ भी नहीं।
परिणाम की दर्शक और रंगकर्मी दोनों दूर होते जा रहें है। एक अंधरे की तरफ।
वोह ज़माना था कमिटमेंट का, विचारों का, आस्थाव का। एक तरफ धूर मार्क्सवादी कोना था तो दूसरी तरफ सो तथा कथित संस्कृतिकर्मी थें। नाटकों की नायक जनता होती थी और नाटक आम जन के लिए शिद्दत के साथ होते थें। पूरी तैयारी से सारे आग्रह-पूर्वाग्रह को छोड़ खुले दिल नाटक खेले और देखे जाते थें। आज वक़्त के साथ सोओच भी बदली है। एक नयी सोओच और एक नया विचार अभी देखने को मिल रहा है - चीनी फास्ट फ़ूड की तरह। देखता तो सब बहुत अच्छा और आकर्षक है और कुँलिटी कुछ भी नहीं।
परिणाम की दर्शक और रंगकर्मी दोनों दूर होते जा रहें है। एक अंधरे की तरफ।
टिप्पणियाँ