आओ आओ नाटक खेलें, खेलें नाटक - नाटक
जीवन की हम राह बताएं, खोलें दिल का फाटक
दूर देश की कथा सुनाएँ, कोलंबस की बात बताएं
कबीरा खड़ा बाज़ार में, तुग़लक के दरबार में
माटी की गाड़ी आयी है, अमली के संसार में
हरिश्चंद्र की सुनो कहानी, अँधा युग की बात पुरानी
आधे अधूरे, माधवी, आषाढ़ का एक दिन
समरथ का मदारी आया, कहने अचानक एक दिन
आओ आओ नाटक खेलें, खेलें नाटक - नाटक
जीवन की हम राह बताएं, खोलें दिल का फाटक
टिप्पणियाँ